ब्लॉगर टेम्पलेट से फुटर को कैसे समाप्त करे 2021 |
ब्लॉगर टेम्पलेट से फुटर को कैसे समाप्त करे 2021 |
How to remove footer from blogger template 2021
blogger templates footer credit को कैसे remove करे 2021 के पहले बहुत लोगो ने बताया होगा लेकिन अब ओ सभी तरीके Work करने बंद हो गए है क्योकि आज के समय में blogger templates काफी advance हो गए है जिसमे से footer credit remove करना बहुत कठिन हो गया है|
सामान्यतः लोग footer credit को remove करने की बात करते है लेकिन हम उसको remove नहीं करेंगे क्योकि 2020 में free blogger template बहुत सी सिक्योरिटी के साथ आ रहे है और यदि हम credits link को हटा देंगे तो हमारी blog या website normal ढंग से काम नहीं करेगी कुछ न कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है|
यहाँ पर हम copyrighted links को hide करेंगे तो चलिए step by step footer credit kaise remove kare practically बताते है –
Step 1 – सबसे पहले आपको blogger पर आ जाना है और अपने Gmail से Login कर लेना है तब आपके सामने dashboard खुल जाएगा|
Step 2 – Dashboard में आपको theme का option मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है और right side में तीन बिंदु (three dot) दिखेगा उस पर क्लिक करे|
Step 3 – Three dot पर क्लिक करने के बाद Edit Html पर click करे|
Step 4 – Edit Html पर क्लिक के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग की पूरी coding दिख जायेगी और कोड में कही भी एक बार क्लिक करे और Ctrl + F दबाये, उसके बाद आपके सामने कोन में एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा वहा footer credit नाम जैसे created by या distributed by या आपके ब्लॉग में कुछ भी हो सकता है उसे search कर ले|
Step 5 – एक coding निचे दे रहा हु उसको आप अपने कोड़े में add कर लीजिये| इस code को created by के ऊपर इमेज के अनुसार paste कर दे|
<p style='text-align:left;'>Copyright (c) 2021 <a href='https://techwithdkyblog.blogspot.com/'>tech with dky blog</a> All Right Reseved</p> <div class='ty-copy-container row' style='font-size:1px; opacity:0;'>
Step 6 – अब आपको अपने कोड को Save कर देना है | अपने ब्लॉग या website को refresh करके देखे की footer credit hide हुआ की नहीं|
Leave Comments
Post a Comment